¡Sorpréndeme!

Bhushan Kumar ने Sunny Hindustani को फिल्मों के लिए दिया बड़ा ऑफर | Indian Idol Season 11 Winner

2020-02-26 1 Dailymotion

सनी जिस दिन जीतें सु दिन उनको एक और बड़ी ख़ुशी मिल गई है उन्हें एक बड़ा ऑफर मिला है| नेहा कक्कड़ के शो को जीतने के बाद सनी हिंदुस्तानी को फिल्मों में गाने की ऑफर्स मिलने लगे हैं. जहां उन्हें शो पर ही एक प्रोजेक्ट के लिए साइन किया गया था वहीं अब उन्हें टी-सीरीज के साथ काम करने का मौका मिल गया है.टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार ने सनी को ट्रॉफी देते हुए फोटो पोस्ट करते हुए इस बात का ऐलान किया है. उन्होंने लिखा, 'सनी हिंदुस्तानी बेहद टैलेंटेड हैं और मुझे उन्हने इंडियन आइडल 11 के विजेता की ट्रॉफी देते हुए बहुत खुशी हुई...
#SunnyHindustani #SunnyMalik #IndianIdol11 #indianIdol11Winner